Mera Bachpan question and answer

Mera Bachpan question and answer

Mera Bachpan question and answer for class 10. Notes of the lesson Mera Bachpan for SSLC. Important questions and answers of the lesson Mera Bachpan.

In this post we have discussed 10th class Mera Bachpan lesson notes. Mera Bachpan lesson questions and answers for class 10.

To get more video notes for class 10, visit our YouTube channel. This channel is very useful for SSLC exam preparation.

Important questions and answers of the lesson Mera Bachpan

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

1. अब्दुल कलाम जी का जन्म कहाँ हुआ?

उत्तर: अब्दुल कलाम जी का जन्म मद्रास राज्य (तमिलनाडु) के रामेश्वरम् कस्बे में हुआ था।

2. अब्दुल कलाम जी बचपन में किस घर में रहते थे?

उत्तर: अब्दुल कलाम जी बचपन में अपने पुश्तैनी घर में रहते थे।

3. अब्दुल कलाम जी के बचपन में दुर्लभ वस्तु क्या थी?

उत्तर: अब्दुल कलाम जी के बचपन में पुस्तकें एक दुर्लभ वस्तु थी।

4. अब्दुल कलाम जी के चचेरे भाई कौन थे?

उत्तर: अब्दुल कलाम जी के चचेरे भाई शम्सुद्दीन थे।

II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :

1. अब्दुल कलाम का बचपन बहुत ही निश्चिंतता और सादगी में बीतने के कारण लिखिए।

उत्तर: अब्दुल कलाम के पिता आडंबरहीन व्यक्ति थे और सभी अनावश्यक एवं ऐशो-आराम वाली चीजों से दूर रहते थे। घर पर सभी आवश्यक चीजे समुचित मात्रा में सरलता से उपलब्ध थीं। इसलिए कलाम का बचपन निश्चिंतता और सादगी में बीता।

2. आशियम्मा जी अब्दुल कलाम को खाने में क्या-क्या देती थीं?

उत्तर: आशियम्मा जी अब्दुल कलाम को खाने में चावल के साथ सुगंधित, स्वादिष्ट सांबार देती थी साथ में घर का बना अचार और नारियल की ताज़ी चटनी भी देती थी।

3. जैनुलाबदीन नमाज के बारे में क्या कहते थे?

उत्तर: जैनुलाबदीन नमाज के बारे में कहते थे, जब तुम नमाज पढ़ते हो तो तुम अपने शरीर में इतर ब्रह्मांड का एक हिस्सा बन जाते हो, जिसमें दौलत, आयु, जाति या धर्म-पंथ का कोई भेदभाव नहीं होता।

4. जैनुलाबदीन ने कौन-सा काम शुरू किया?

उत्तर: जैनुलाबदीन ने लकडी की नौकाएँ बनाने का काम शुरु किया । ये नौकाएँ तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम् से धनुषकोड तक लाने ले जाने के काम आती थीं।

Notes of the lesson Mera Bachpan for SSLC

III. चार-पाँच वाक्यों में उत्तर लिखिए :

1. शम्सुद्दीन अखबारों के वितरण का कार्य कैसे करते थे?

उत्तर: शम्सुद्दीन अब्दुल कलाम के चचेरे भाई थे। वे रामेश्वरम् में अखबारों के एकमात्र वितरक थे। अखबार रामेश्वरम् स्टेशन पर ट्रेन से पहुँचते थे। इस अखबार एजेंसी को अकेले शम्सुद्दीन ही चलाते थे। वे एक हजार प्रतिया रोज़ बेचते थे।

IV. इन मुहावरों पर ध्यान दीजिए :

1. पौ फटना = प्रभात होना

2. काम आना = काम में आना, इस्तेमाल होना।

V. अन्य वचन रूप लिखिए :

बच्चा, गली, केला, नौका, प्रतियाँ, पुस्तकें

उत्तर:

1. बच्चा – बच्चे

2. गली – गलियाँ

3. केला – केले

4. नौका – नौकाएँ

5. प्रतियाँ – प्रति

6. पुस्तकें – पुस्तक

VII. जोड़कर लिखिए :

अ –    आ

1) मेरे पिता –     अ) चचेरे भाई

2) मद्रास राज्य –    आ) अंतरंग मित्र

3) शम्सुद्दीन –            इ) रामानंद शास्त्री

4) अहमद जलालुद्दीन –   ई) जैनुलाबदीन         

5) पक्का दोस्त –          उ) तमिलनाडु

                                  – ऊ) रामेश्वरम्

उत्तर:

1. ई) जैनुलाबदीन      

2. उ) तमिलनाडु

3. अ) चचेरे भाई

4.आ)अंतरंग मित्र

5. इ) रामानंद शास्त्री

VIII. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

1. आशियम्मा उनकी आदर्श _________ थीं।

2. रामेश्वरम् प्रसिद्ध __________ है।

3. पुजारी पक्षी लक्ष्मण शास्त्री मेरे पिताजी के ____________ थे।

4. अखबार एजेंसी को अकेले __________ ही चलाते थे।

5. अहमद जलालुद्दीन की __________ के साथ शादी हो गई।

उत्तरः

1.जीवन संगिनी;

2.तीर्थस्थल;

3.अभिन्न मित्र;

4.शम्सुद्दीन;

5.अब्दुल कलाम की बड़ी बहन जोहरा।

IX. अनुरूपता:

1. गांधीजी : राष्ट्रपिता : : अब्दुल कलाम : _________

2. जलालुद्दीन : जीजा : : शम्सुद्दीन : __________

3. ट्रेन : भू-यात्रा : : नौका : ___________

4. हिंदू : मंदिर : : इस्लाम : ___________

उत्तरः

1. राष्ट्रपति;

2. चचेरे भाई;

3. जल-यात्रा;

4. मस्जिद। X. सही शब्द से खाली स्थान भरिए :

Mera Bachpan question and answer for class 10

1. अब्दुल कलाम का जन्म _____________ में हुआ।

अ) चेन्नै

आ) बेंगलूरु

इ) रामेश्वरम्

ई) श्रीरंगम्

उत्तरः

इ) रामेश्वरम्

2. रामेश्वरम में प्रतिष्ठित _________________ मंदिर है।

अ) विष्णु

आ) अय्यप्पा

ई) हनुमान

ई) शिव

उत्तर :

ई) शिव

3. जैनुलाबदीन की दिनचर्या _______________ के पहले शुरू होती थी।

अ) पौ फटने

आ) सूर्यास्त

इ) दोपहर

ई) शाम

उत्तरः

अ) पौ फटने

4. अहमद जलालुद्दीन अब्दुल कलाम को __________________ कहकर पुकारा करते थे।

अ) अब्दुल

आ) आजाद

इ) राष्ट्रवादी

ई) कलाम

उत्तरः

आ) आजाद

Watch this video for the explanation of Mera Bachpan question and answer for class 10.