Kashmiri Seb question and answer for class 10

Kashmiri Seb question and answer for class 10

Kashmiri Seb question and answer for class 10. कश्मीरी सेब. kashmiri seb hindi lesson notes. Kashmiri seb questions and answers for SSLC.

In this post we have discussed notes of kashmiri seb. Question and answer of kashmiri seb lesson also discussed.

To get more video notes for class 10 visit our YouTube channel. This channel is very useful for SSLC exam preparation.

kashmiri seb questions and answers:

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए:

1. लेखक चीजे खरीदने काहाँ गये थे।

उत्तरः लेखक चीजे खरीदने बाजार गये थे ।

2. लेखक को क्या नजर आया ?

उत्तर: दूकान पर बहुत अच्छे रंगदार गुलाबी सेब सजे हुए नजर आया ।

3. लेखक का जी क्यों ललचा उठा ?

उत्तर : रंगदार गुलाबी सेबों को देखकर लेखक जी ललचा उठा ।

4. टोमाटो किसका आवश्यक अंग बन गया था ?

उत्तर: टोमाटो भोजन का आवश्यक अंग बन गया था।

5. स्वाद में सेब किससे बढकर नहीं है ?

उत्तर: स्वाद में सेब आम से बढकर नहीं है।

6. रोज एक सेब खाने से किनकी जरूरत नहीं होगी ?

उत्तर: रोज एक ‘सेब खाने से डाक्टर की जरूरत नहीं होगी।

II. दोतीन वाक्यों में उत्तर लिखिए:

1) आजकल शिक्षित समाज में किसके बारे में विचार किया जाता है?

उत्तर: आजकल शिक्षित समाज में विटामिन और प्रोटीन के बारे में विचार किया जाता है।

2) दूकानदार ने लेखक से क्या कहा ?

उत्तर: दूकानदार ने लेखक से कहा की ‘बाबूजी, बडे मजेदार सेब आए हैं, खास कश्मीर के । आप ले जाए, खाकर तबीयत खुश हो जायेगी।

3) दूकानदार ने अपने नौकर से क्या कहा ?

उत्तर: दूकानदार ने अपने नौकर से कहा कि सुनो, आधा सेर कश्मीरी सेब निकाल ला। चुनकर लाना ।

4) सेब की हालत के बारे में लिखिए।

उत्तर: पहला सेब सड़ाकर एक रुपये का आकार का छिलका गला हुआ था ।

दूसरा सेब आधा सडा हुआ था ।

तीसरा सेब एक तरफ दबकर पिचक गया था ।

और चौथा सेब में काला सुराखा था। जैसे अक्सर बेरों में होता है ।

kashmiri seb hindi lesson notes for class 10

III. जोड़कर लिखिए :

उत्तर
1) सेब को रूमाल में बाँधकरअ) प्रातःकाल है।1 – आ
2) फल खाने का समय तोआ) मुझे दे दिया।2 – अ
3) एक सेब भी खानेइ) बनी हुई थी।3 – ई
4) व्यापारियों की साखई) लायक नहीं।4 – इ

IV. विलोम शब्द लिखें:

शाम × सुबह

खरीदें × बेचें

बहुत × कम

अच्छा × बुरा

शिक्षित × अशिक्षित

आवश्यक × अनावश्यक

गरीब × अमीर

रात × दिन

संदेह × निःसंदेह

साफ × गंदा

बेईमान × ईमानदार

विश्वास × अविश्वास

सहयोग × असहयोग

हानि × लाभ

पास × दूर

गम × खुशी

V. अनुरूपता:

1. केला : पीला रंग : : सेब : ________          उत्तरः गुलाबी रंग

2. सेब : फल : : गाजर : ___________          उत्तरः सब्जी

3. नागपुर : संतरा : : कश्मीर : __________   उत्तरः सेब

4. कपड़ा : नापना : : टोमाटो : _________    उत्तरः तोलना

VI. अन्य वचन लिखिए:

चीजों – चीज

रास्ता – रास्ते

फल – फल

घर – घर

रुपए – रूपया

आँखें – आँख

कर्मचारी – कर्मचारियों

व्यापारी – व्यापारियों

रेवड़ी – रेवडियाँ

दुकान – दुकानें

VII. प्रत्येक शब्द के अंतिम अक्षर से एक और शब्द बनाइए :

उदाः सेब → बंदर → रंग → गरम

दुकान  ______, ______, ________

बाजार ______, ______, ________

रूमाल ______, ______, ________

लेखक ______, ______, _________

उत्तरः

दुकान , नदी , दीपक , कमरा , रास्ता

बाजार , रग , गम , मकान , नमक

रूमाल , लड़का ,काला , लाल , लकड़ी

लेखक , कवि , विचारक , कल्पना , नाटक

Notes of the lesson kashmiri seb

VIII. निम्न लिखित वाक्यों को सही क्रम से लिखिए:

1) गाजर गरीबों भी पहले के पेट की चीज भरने थी।

उत्तर: गाजर भी पहले गरीबों के पेट भरने की चीज थी।

2) अब चीज नहीं है वह केवल स्वाद की ।

उत्तर: अब केवल वह स्वाद की चीज नहीं है।

3) नहीं लायक खाने भी सेब एक ।

उत्तर: एक सेब भी खाने लायक नहीं ।

4) मालूम हुई घर आकर अपनी भूल ।

उत्तर : घर आकर अपनी भूल मालूम हुई।

IX. कन्नड अथवा अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए :

1. गाजर भी पहले गरीबों के पेट भरने की चीज थी।

ಗಜ್ಜರಿಯೂ ಕೂಡಾ ಮೊದಲು ಬಡವರ ಹೊಟ್ಟೆ ತುಂಬಿಸುವ ವಸ್ತುವಾಗಿತ್ತು.

2. दूकानदार ने ‘कहा- बड़े मजेदार सेब आए हैं।

ಬಹಳ ರುಚಿಕರವಾದ ಸೇಬು ಬಂದಿವೆ ಎಂದು ಅಂಗಡಿಯವನು ಹೇಳಿದನು.

3. एक सेब भी खाने लायक नहीं।

ಒಂದು ಸೇಬೂ ತಿನ್ನಲು ಯೋಗ್ಯವಿಲ್ಲ.

4. दुकानदार ने मुझसे क्षमा माँगी।

ಅಂಗಡಿಯವನು ನನ್ನಲ್ಲಿ ಕ್ಷಮೆ ಕೇಳಿದ.

Extra questions from Kashmiri Seb lesson:

1. डॉक्टर से बचने के लिए हम क्या करने को तैयार है?

उत्तर: डॉक्टर से बचने के लिए हम निमकौड़ी तक खाने को तैयार हो सकते हैं।

2. सेब कहाँ से आए थे?

उत्तर: सेब कश्मीर से आए थे।

3. फल कब खाने से फायदा नहीं है?

उत्तर: रात को फल खाने से फायदा नहीं है।

4. फल कब खाने चाहिए?

उत्तर: फल प्रातःकाल खाने चाहिए।

5. आदमी बेईमानी कब करता है?

उत्तर: आदमी बेईमानी तभी करता है जब उसे अवसर मिलता है।

6. ‘कश्मीरी सेब’ पाठ से आपको क्या सीख मिलती है?

उत्तर: ‘कश्मीरी सेब’ पाठ से हमें यह सीख मिलती है, कि हमें बाजार में खरीददारी करते समय धोखेबाजी करनेवालों से सावधान रहना चाहिए। हमारी उपेक्षा धोखा होने की संभावना को बढ़ाती है।

kashmiri seb lesson notes for SSLC

7. कशमीरी सेब खरीदने में लेखक का क्या अनुभव रहा?

उत्तर: कश्मीरी सेब खरीदने में लेखक के साथ धोखा हुआ था। लेखक ने दूकानदार पर भरोसा करके, बिना देखे, सेब खरीद लिए थे। घर जाकर देखने में वे सब खराब निकले। लेखक इस नतीजे पर पहुँचते हैं कि खरीदारी करते समय अगर सावधानी नहीं बरतें तो धोखा खाने की पूरी संभावना है।

8. प्रेमचंदजी के अनुसार बाजार में होनेवाली धोखेबाजी से कैसे बच सकते हैं?

उत्तर: प्रेमचंद जी के अनुसार आदमी बेईमानी तभी करता है जब उसे अवसर मिलता है। इसलिए सामनेवाले को बेईमानी का अवसर नहीं देना चाहिए। हमेशा सावधान रहना चाहिए। इस प्रकार बाजार में होनेवाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।

9. व्यापारियों को बेईमानी करने का अवसर कब मिलता है?

उत्तर: जब हम व्यापारी पर विश्वास कर लेते हैं और आँखों से काम नहीं लेते, या आँखे बंद करके खरीदारी करते है, तब व्यापारी बेईमानी करता है। उसे अवसर मिल जाता है। क्योंकि आदमी अवसर मिलने पर ही बेईमानी करता है।

Watch this video for the explanation of Kashmiri Seb question and answer for class 10.