Abhinav Manushya question and answer for class 10. अभिनव मनुष्य कविता. This poem is for 10th class Hindi. Abhinav manushya notes.
In this post we have explained important questions and answers for 10th standard exam preparation. You can take down notes of Abhinav Manushya. SSLC Hindi notes.
To get more Hindi video notes for 10th class visit our YouTube channel. This channel is very useful for SSLC exam preparation.
10th class hindi abhinav manushya question answer
I.एक वाक्य में उत्तर लिखिए:
1. आज की दुनियाँ कैसी है ?
उत्तर: आज की दुनियाँ विचित्र और नवीन है।
2. मानव के हुक्म पर क्या चढ़ता और उतरता है?
उत्तर: मानव के हुक्म पर पवन का ताप चढ़ता और उतरता है।
3. परमाणु किसे देखकर काँपते है ?
उत्तर: परमाणु मानव के करों को देखकर काँपते है।
4. अभिनव मनुष्य कविता के कवि का नाम लिखिए।
उत्तर: अभिनव मनुष्य कविता के कवि का नाम रामधारीसिंह दिनकर है।
5. आधुनिक पुरुष ने किस पर विजय पायी है?
उत्तरः आधुनिक पुरुष ने प्रकृति के हर तत्व पर विजय पायी है।
6. नर किन-किन को एक समान लाँघ सकता है?
उत्तरः नर सरिता, गिरि और सिन्धु को एक समान लाँघ सकता है।
7. आज मनुज का यान कहाँ जा रहा है?
उत्तरः आज मनुज का यान गगन में जा रहा है।
II. दो–तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :
1. प्रकृति पर सर्वत्र है विजयी पुरुष आसीन’ – इस पंक्ति का आशय समझाइए।
उत्तरः आज मनुष्य ने अपनी बुद्धि और सामर्थ्य का उपयोग करके प्रकृति के सभी क्षेत्रों में विजय प्राप्त कर ली है। विजयी पुरुष प्रकृति पर आसीन है। आकाश, पाताल, धरती सभी क्षेत्रों में विजय प्राप्त करली है। प्रकृति के सहज स्वरूप को असहज स्वरूप बना दिया है
2. दिनकर जी के अनुसार मानव का सही परिचय क्या है?
उत्तरः दिनकर जी के अनुसार जो मनुष्य सभी मानवों से स्नेह का बाँध बाँधता है वही मानव कहलाता है । जो मानव दूसरे मानव से प्रेम का रिश्ता जोडकर आपस की दूरी को मिटाता है वही सही मानव है।
3. इस कविता का दूसरा कौन-सा शीर्षक हो सकता है? क्यों? उत्तरः मनुष्य ने प्रकृति पर विजय पाने का सफल प्रयास किया है। प्रकृति के हर तत्व पर मनुष्य विजय प्राप्त कर ली है। इसलिए इस कविता का दूसरा शीर्षक हो सकता है ‘प्रकृति पुरुष’
abhinav manushya poem notes
III. भावार्थ लिखिए :
यह मनुज, जो सृष्टि का श्रृंगार,
ज्ञान का, विज्ञान का, आलोक का आगार।
व्योम से पाताल तक सब कुछ इसे है ज्ञेय।
पर, न यह परिचय मनुज का, यह न उसका श्रेय।
उत्तरः प्रस्तुत पंक्तियों कों कवि दिनकर जी ने ‘अभिनव मनुष्य’ पद्यभाग ‘कुरुक्षेत्र’ के षष्ठ सर्ग से लिया गया है। यह जो आधुनिक मनुष्य है वह पूरी सृष्टि का श्रृंगार है। इस के भीतर ज्ञान तथा विज्ञान का प्रकाश भरा पड़ा है। जिस के कारण वह सृष्टि पर विजय प्राप्त कर चुका है। अपने ज्ञान के कारण आकाश से पाताल तक की सभी गतिविधियों को जानता है, पर यह सारी विजय भी न उसका असली परिचय देती है ना ही उसके गौरव को बढ़ाती है।
IV. उदाहरण के अनुसार तुकांत शब्दों को पहचानकर लिखिए :
उदाः नवीन – आसीन
1. भाप – ______
2. व्यवधान – ________
3. श्रृंगार – ________
4. ज्ञेय – ________
5. जीत – _______
उत्तरः
1. भाप – ताप
2. व्यवधान – समान
3. श्रृंगार – आगार
4. ज्ञेय – श्रेय
5. जीत – प्रीत
V. पंक्तियाँ पूर्ण कीजिए :
1) आज की दुनिया __________, नवीन;
प्रकृति __________ विजयी ___________ आसीन।
__________ में वारि, __________ भाप,
हुक्म पर _____________ का ताप।
उत्तरः
आज की दुनिया विचित्र, नवीन;
प्रकृति पर सर्वत्र है विजयी पुरुष आसीन।
है बँधे नर के करों में वारि, विद्युत, भाप,
हुक्म पर चढ़ता-उतरता है पवन का ताप।
VI. पर्यायवाची शब्द लिखिए :
1. दुनिया – _________ _________
2. विचित्र – __________ _________
3. नवीन – __________ _________
4. नर – _________ _________
5. वारि – __________ _________
6. कर – _________ _________
7. आगार – ________ _________
उत्तरः
1. दुनिया – संसार, विश्व।
2. विचित्र – अद्भुत, अनोखा
3. नवीन – नया, नूतन
4. नर – पुरुष, आदमी
5. वारि – जल, पानी
6. कर – हस्त, हाथ 7. आगार – स्थान, गोदाम।
अभिनव मनुष्य question answer
VII. विलोम शब्द लिखिए :
1. आज × ________
2. ________ × प्राचीन
3. चढ़ता × ________
4. समान × ________
5. _______ × अज्ञान
6. जीत × _______
7. _______ × सीमित
8. तोड़ × _______
उत्तर:
आज × कल
नवीन ×प्राचीन
चढ़ता × उतरता
समान × असमान
ज्ञान × अज्ञान
जीत × हार
असीमित × सीमित
तोड़ × जोड
VIII. एक शब्द लिखिए :
जैसे : सभी जगहों में – सर्वत्र।
1. आसन पर बैठा हुआ – _________
2. बचा हुआ – __________
3. मनु की संतान – _________
4. विशेष ज्ञान – ____________
5. अधिक विद्या प्राप्त – __________
उत्तर: 1. आसीन;
2. शेष;
3. मनुज;
4. विशेषज्ञ ;
5. विद्वान;
IX. अनुरूप शब्द लिखिए :
1. गिरि : पहाड़ : : वारि : _________
2. पवन : वायु : : सिंधु : __________
3. ज़मीन : आसमान : : आकाश : _________
4. नर : आदमी : : उर : _________
उत्तर:
1. जल;
2. सागर;
3. पाताल;
4. हृदय;
Watch this video for the explanation of Abhinav Manushya question and answer for class 10.