SSLC Hindi FA 4 question paper 2022-23

SSLC Hindi FA 4 question paper 2022-23
SSLC Hindi FA 4 question paper 2022-23

SSLC Hindi FA 4 question paper 2022-23. Download 10th class FA 4 question papers. Hindi FA 4 question papers for class 10.

In this post we have uploaded 10th standard FA 4 question papers with key answer. Formative assessment question papers for SSLC.

To get more video notes for class 10, visit our YouTube channel. This channel is very useful for SSLC exam preparation.

Subject: Hindi

Class: 10th

Medium: Kannada

State: Karnataka

Cost: Free

Sub-topic: Question paper with key

File type: PDF

Answers: Given key answer

Share: Sharable link is given

Copyright: Protected

Download: Given download link

Year: 2022-23

Board: Karnataka KSEEB

Print Enable: Yes

Editable Text: No

Copy Text: No

Scanned Copy: Yes

Password Encrypted: No

File Size Reduced: No

Quality: High

Download Link Available: Yes

File View Available: Yes

Click here to download SSLC Hindi FA 4 question paper

Click here to download key answer

Watch this video for the explanation of SSLC Hindi FA4 question paper 2022-23.

Formative assessment question papers for SSLC

I. निम्नलिखित सवालों का जवाब दें।     4×1=4

1. कन्नड़ भाषा कर्नाटक में बोली जाती है और इसकी राजधानी बैंगलोर है।

ಕರ್ನಾಟಕದಲ್ಲಿ ಕನ್ನಡ ಭಾಷೆಯನ್ನು ಮಾತನಾಡುತ್ತಾರೆ ಮತ್ತು ಅದರ ರಾಜಧಾನಿ ಬೆಂಗಳೂರು.

2. अनुरूप शब्द लिखिए :

पहाड़ : गिरि : : चोटी : __________

3. समानार्थी लिखिए:

महासागर – समुद्र – महासागर – महासागर

4. विलोम शब्द लिखिए :

आदि × अन्त

II. दो तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए।    3×2=6

5. गोताखोर के बारे में कवि के विचार क्या हैं ?

गोताखोर सागर में कई बार डूबकर खाली हाथ वापस लौट आता है। सहज पानी में मोती नहीं मिलते है, उसके लिए गहरे पानी में जाना पडता है। इससे उसकी उत्साह दुगना बढ़ता रहता है। अंत में उसकी हाथ खाली नहीं रहती है।

6. गाँव की सफाई के लिए बालक क्या काम करते हैं

गाँव की सफाई के लिए बालक रोज एक घंटा गाँव की सफाई काम करनेका निश्चय किए। गाँव को हरा भरा रखने के लिए गाँव के चारों तरफ पेड़ पौधे लगाने को निश्चय किए ।

                अथवा

कर्नाटक के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन कीजिए ।

कर्नाटक विशेष प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है। . यहाँ के लंबी पर्वतमालाओं को पश्चिमी घाट कहते है। इन्ही घाटों में नीलगिरी की पर्वतमालाएँ है ।यहाँ पवित्र कावेरी, कृष्णा, तुगभद्र नदियाँ और जलाशय भी हैं। और कर्नाटक चंदन का आगर है।

7. यशोदा कृष्ण को किस प्रकार सांत्वाना देती है ? यशोदा कहती है बलराम जन्म से ही चुगलखोर है, मैं गो धन की कसम खाकर कहती हूँ, मैं हूँ तेरी माता और तुम मेरे पुत्र हो इस प्रकार यशोदा कृष्ण को सांत्वना देती है ।

Hindi FA 4 question papers for SSLC

                अथवा

बिछेंद्री का बचपन कैसे बीता ?

बिछेंद्री का बचपन बहुत मुश्किल में बीता । बचपन में बिछेंद्री रोज 5 किलोमीटर पैदल चल कर स्कूल जाता पड़ता था । सिलाई का काम सीख लिया और सिलाई करके पढ़ाई का खर्च जुटाने लगी । इसी तरह उन्होंने संस्कृत में एम.ए तथा बी.एड तक की शिक्षा प्राप्त की।

III. चार-पाँच वाक्यों में उत्तर लिखिए:       2×3=6

8. कर्नाटक की शिल्पकला का परिचय दीजिए ।

कर्नाटक के बेलूर, हलेबीड, सोमनाथपुर वास्तुकला और शिल्पकला की दृष्टी से विश्व विख्यात है। इन मंदिरों की मूर्तियाँ रामायण महाभारत और पुराणों की कहानियाँ सुनाती है। और श्रवणबेलगोल में 57 फूट ऊंची गोमटेश्वर की एक विशाल मूर्ति त्याग और शांती का संदेश देती है। बिजापुर के गोलगुंबज भी वास्तुकला का अद्वितीय उदाहरण है।

                             अथवा

सूर – श्याम पद का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए ।

बालकृष्ण अपनी माता से यह शिकायत करता है कि अपने काले रंग के कारण भाई बलराम चिढ़ाता है कि वह माता यशोदा का बेटा वह नहीं हैं। बल्कि मोल लिया है गया

भाई बलराम के साथ सब ग्वाल बाल चुटकी बजा-बजाकर उसका मजाक करते है ।

यशोदा अपने प्यारे कृष्ण को पुचकारकर कहती है कि कृष्ण ही उनका प्यारा और दुलारा बेटा है, बलराम तो जन्म से ही चुगलखोर है, वह कृष्ण को विश्वास दिलाने के लिए

गोधन पर कसम खाकर कहती है कृष्ण ही अपना पुत्र है ।

8. दक्षिणी शिखर पर चढ़ते समय बिछेंद्री के अनुभव के बारे में लिखिए। दक्षिणी शिखर पर चढ़ते समय बिछेंद्री एक नायलॉन की रस्सी के सहारे शिखर पर चक्रे । और आवश्यक चार लीटर ऑक्सीजन की अपेक्षा लगभग ढाई लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट की दर से लेकर चढ़ रही थी। रेगुलेटर पर जैसे ही ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई तो उनका कठिन चढ़ाई आसान लगने लगी।

10th standard FA 4 question papers download

अथवा

प्रस्तुत पाठ से क्या संदेश मिलता है ?

प्रस्तुत पाठ से यह संदेश मिलता है कि साहस गुण, दृढ निश्चय, अथक परिश्रम, मुसीबतों का सामना करना इत्यादि आदर्श गुण सीख सकते है। इसके साथ हिमालय की ऊंची चोटियों की जानकारी भी मिलती है। बिछेंद्री की तरह बचपन से ही मुसीबतों को सामना करना चाहिए। इस पाठ से जान सकते है कि मेहनत का फल अच्छा होता है।

IV. निम्नलिखित में से कोई एक निबंध लिखिए ।   1×4=4

9.

1. इंटरनेट पर निबंध

2. समय का महत्व पर निबंध

3. मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध

1. इंटरनेट पर निबंध

परिचय:

इंटरनेट आज देश-दुनिया में अपनी एक पहचान बना ली है। इंटरनेट शब्द को आज सभी लोग जानते हैं और सभी लोगों को इंटरनेट चाहिए। इंटरनेट वह माध्यम है जिसके द्वारा कंप्यूटर एक-दूसरे से जुड़ सद हैं। इस तकनीक ने सारे कम्प्यूटरों को विश्वव्यापी जोड़ दिया इसने हमारे संचार के तरीकों को बदल दिया है। इसने व्यापार करने के तरीकों को पूर्णतया बदल दिया है। इसने मनोरंजन की एक नई दुनिया भी स्थापित की है।

इंटरनेट का उपयोग:

आजकल इंटरनेट हमारे जीवन का एक बहुत महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसने हमारे व्यक्तिगत जीवन को भी प्रभावित किया है। विविध सोशल नेटवर्किंग साइटों ने हमें अपने मित्रों और संबंधियों से जोड़ दिया है। हमलोग तसवीरों और संवादों की अविलंब साझेदारी कर सकते हैं। हमलोग विश्व के किसी भाग से उनसे बातें कर सकते हैं।

इंटरनेट ने व्यापार को भी उन्नत किया है। उत्पादों का विज्ञापन बहुत आसान हो गया है। ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन भुगतान, टिकटों की बुकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग आदि सूचना-प्रौद्योगिकी के ही परिणाम हैं। विश्व के किसी भी भाग में ई-मेल भेजना सेकेंडों की बात रह गई है। वेब कन्फ्रेंसिंग, विडियो चैटिंग, ऑनलाइन सेमिनार आदि ने व्यापार को नई ऊँचाइयाँ दी हैं।

Scroll to Top