SSLC Hindi FA 1 question paper with key answer. Download 10th class FA 1 question papers. Hindi FA 1 question papers for class 10.
In this post we have uploaded 10th standard FA 1 question papers with key answer. Formative assessment question papers for SSLC.
To get more video notes for class 10, visit our YouTube channel. And this channel is very useful for SSLC exam preparation.
Subject: Hindi
Class: 10th
Medium: Kannada
State: Karnataka
Cost: Free
Sub-topic: FA 1 Question paper with key
File type: PDF
Answers: Given key answer
Share: Sharable link is given
Copyright: Protected
Download: Given download link
Year: 2023-24
Board: Karnataka KSEEB
Print Enable: Yes
Editable Text: No
Copy Text: No
Scanned Copy: Yes
Password Encrypted: No
File Size Reduced: No
Quality: High
Download Link Available: Yes
File View Available: Yes
Click here to download SSLC Hindi FA 1 question paper
Click here to download FA 1 key answer
Watch this video for the explanation of SSLC Hindi FA 1 question paper with key answer.
Formative assessment question papers for class 10
I. इन प्रश्नों के उत्तर लिखें : 4×1=4
1. अनुरूप लिखिए:
वसीयत : नाटक : : चित्रलेखा : ___________
2. विलोम शब्दों को चुनकर लिखिए :
a) शिक्षित × ___________ b) आवश्यक × ____________
3. अन्य वचन रूप लिखिए :
a) कर्मचारी – __________ b) दुकान – __________
4. अपनी मातृभाषा कन्नड या अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए :
दूकानदार ने ‘कहा- बड़े मजेदार सेब आए हैं।
II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए। 3×2=6
5. भारत माँ के प्रकृति सौंदर्य का वर्णन कीजिए ।
6. दूकानदार ने लेखक से क्या कहा ?
7. महादेवी वर्मा को चौंकाने के लिए वह (गिल्लू) कहाँ-कहाँ छिप जाता था ?
अथवा
दिनकरजी के अनुसार मानव का सही परिचय क्या है ?
III. चार-छः वाक्यों में उत्तर लिखिए । 2×3=6
8. मातृभूमि का स्वरूप कैसे सुशोभित है ?
अथवा
सेब की हालत के बारे में लिखिए।
9. गिल्लू के प्रति महादेवी वर्मा जी की ममता का वर्णन कीजिए ।
IV. बीमार होने के कारण प्राचार्य को दो दिन के अवकाश का प्रार्थना पत्र लिखिए। 1×4=4
10. आप दिल्ली के पलाश पब्लिक स्कूल के छात्र जीना है। आप बीमार हैं और आपको दो दिनों के लिए स्कूल से छुट्टी चाहिए। इसके लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।
10th standard FA 1 question papers with key answer
I.
1. उपन्यास
2. a) शिक्षित × अशिक्षित b) आवश्यक × अनावश्यक
3. a) कर्मचारी – कर्मचारियों b) दुकान – दुकानें
4. ಬಹಳ ರುಚಿಕರವಾದ ಸೇಬು ಬಂದಿವೆ ಎಂದು ಅಂಗಡಿಯವನು ಹೇಳಿದನು.
II.
5. भारत की माँ हरे भरे खेतों से सुंदर है यहाँ फल – फूलों से युक्त वन उपवन है। और इस धरती में अमूल्य खनिजों की अपार संपदा है इस प्रकार भारत की माँ सुख संपत्ति और धन-धान्य से भरे है।
6. दूकानदार ने लेखक से कहा की ‘बाबूजी, बडे मजेदार सेब आए हैं, खास कश्मीर के । आप ले जाए, खाकर तबीयत खुश हो जायेगी।
7. महादेवी वर्मा को चौंकाने के लिए वह (गिल्लू) फूलदान के फूलों में छिप जाता, परदे पर चढ जाता और तेजी से उतरता था, कभी सोनजुही की पत्तियों में छिप जाता था ।
अथवा
दिनकर जी के अनुसार मानव मानव के बीच प्रेम रिश्ता जोडकर आपसी दूरी को मिटाएँ वही मानव कहलाने का अधिकारि है। यही मानव का सही परिचय है ।
FA 1 question papers with key answer
III.
8. भरत माँ के एक हाथ में न्याय पताका और दूसरे हाथ में ज्ञान दीप है । इस हिंदुस्थान में गांधी, बुद्ध, राम आदी महान पुरुषों का जन्म हुआ है .भारत की माँ हरे भरे खेतों से सुंदर है यहाँ फल-फूलों से युक्त वन उपवन है। और इस धरती में अमूल्य खनिजों की अपार संपदा है इस प्रकार भारत की माँ सुख संपत्ति और धन-धान्य से भरे है।
अथवा
पहला सेब सड़ाकर एक रुपये का आकार का छिलका गला हुआ था । दूसरा सेब आधा सडा हुआ था । तीसरा सेब एक तरफ दबकर पिचक गया था । और चौथा सेब में काला सुराखा था। जैसे अक्सर बेरों में होता है ।
9. जब गिल्लू कौओं की चोंच से घायल हुआ तब महादेवी वर्मा उसे उठाकर पेन्सिलिन का मरहम लगाया। गिल्लू के लिए डलिया में रुई बिछाकर लटका दिया । लेखिका खाते समय अपनि थाली के पास बिठाकर खाना सिखाई। रोज गिल्लू के प्रिय आहार काजू और बिस्कुट देती । गिल्लू के अंतिम दिनों में भी प्यार से देखती और गिल्लू मरने पर रोती है। इस प्रकार गिल्लू के प्रति महादेवी वर्मा जी की ममता है ।
Hindi letter writing
IV.
10.
सेवा में,
प्रति,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
पलाश पब्लिक स्कूल
दिल्ली
विषय – अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा नवमी का छात्र हूं । अचानक मेरा स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण, मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं । मैंने डॉक्टर से जांच भी करवाई हैं और उन्होंने कुछ दवाइयां दी है और घर पर आराम करने को कहा है। अतः इस कारणवश मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं।
अतः महोदय से निवेदन है कि मुझे दिनांक 17/07/23 और 18/07/23 दो दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम -जीना
कक्षा- नवमी अ
रोल नंबर 22522555
दिनांक: 16/07/23